अमिताभ की ऊंचाई 6 जनवरी को जी5 पर देगी दस्तक
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 33.30 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई। बहरहाल, सिनेमाघरों में जो दर्शक ऊंचाई को देखने से वंचित रह गए, वह अब इसका मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं। सूरज बडज़ात्या द्वारा निर्देशित ऊंचाई का डिजिटल प्रीमियर 6 जनवरी, 2023 को जी5 पर होगा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बडज़ात्या ने कहा, उंचाई सात साल के जुनून और कड़ी मेहनत का फल है। यह फिल्म 6 जनवरी, 2023 से जी5 पर स्ट्रीम होगी। मैं अपने प्रशंसकों से इस फिल्म के साथ नए साल की शुरुआत करने की अपील करता हूं। फिल्म की कहानी तीन दोस्त, अमित (अमिताभ), ओम (अनुपम) और जावेद (बोमन) की है, जो अपने दिवंगत दोस्त भुपेन (डैनी) की अस्थियां लेकर एवरेस्ट बेसकैंप पहुंचना चाहते हैं।