अमेरिका में मरीन में भर्ती होने वाले सिखों को मिली दाढ़ी रखने और पगड़ी बांधने की इजाजत
वाशिंगटन। अमेरिका की अदालत ने नौसैनिकों को आदेश दिया कि वे मरीन में भर्ती होने वाले सिखों को दाढ़ी और पगड़ी रखने की इजाजत दें। धार्मिक छूट की अनुमति देने से सामंजस्य कम होगा। अमेरिकी सेना, नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल, सभी पहले से ही सिख धर्म की धार्मिक मान्यताओं को समायोजित करते हैं।
अदालत ने इलीट यूनिट के उस तर्क को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि धार्मिक आधार पर छूट देना आपस में एकजुटता को कमजोर करेगा। यूएस आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और कोस्ट गार्ड के साथ कई विदेशी सेनाएं सिखों को धार्मिक आधार पर सुविधाएं देती हैं। लेकिन यूएस मरीन ने पिछले साल परीक्षा पास करने वाले तीन सिखों को 13 हफ्ते के प्रशिक्षण और युद्ध की संभावनाओं के दौरान छूट देने से इनकार कर दिया था। हालांकि इसके अलावा शेष समय के लिए उन्हें दाढ़ी बढ़ाने और पगड़ी पहनने की इजाजत दे दी गई थी।