एसडीआरएफ ने कूनाउँ गाऊं के पास नदी से किया अज्ञात व्यक्ति को रिकवर
[ad_1]
ऋषिकेश। चीला पुलिस चौकी से सूचना मिली कि कूनाउँ गाऊं के पास नदी में कोई शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा नदी में उतरकर अज्ञात पुरुष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।
उक्त शव 20 से 25 दिन पुराना व उम्र लगभग 40 से 45 प्रतीत हो रही थी। अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु सूचना सभी थानों को अवगत करा दी गयी है। जिला पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स भेज दिया है।
[ad_2]
Source link