किच्छा में कोका कोला के गोदाम में इनकम टैक्स का छापा पड़ने से मचा हड़कंप
उधम सिंह नगर। किच्छा के किशनपुर में कोका कोला के गोदाम में आज इनकम टैक्स ने छापा मारा। छापा पड़ते ही यहां हड़कंप मच गया। इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।
कोका कोला का किशनपुर में एक विशाल गोदाम है, जहां पर बरेली के परसाखेड़ा से कोका कोला के उत्पाद आकर स्टॉक किए जाते हैं। इसके बाद यह माल उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई होता है। आज सुबह इनकम टैक्स की दिल्ली से आई टीम ने यहां पर छापा मारा।
कोका कोला के लखनऊ, शाहजहांपुर, परसाखेड़ा और किच्छा गोदाम में इनकम टैक्स ने दबिश दी। इसका मालिक बैंगलोर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।