उत्तराखंड

गुजरात के एक तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था व्यक्ति

[ad_1]

उत्तरकाशी।  गंगोत्री धाम की यात्रा में आये गुजरात के तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

अब तक हार्ट अटैक से गई 240 तीर्थ यात्रियों की गई जान

अब हेमकुंड साहिब, श्रीनगर व ऋषिकेश समेत चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 240 पहुंच गई है। अभी दो दिन पहले ही चारधाम यात्रा पर आईं महाराष्ट्र की तीर्थ यात्री की हृदयाघात से मौत हो गई थी।

होटल में अपने अन्य साथियों के साथ ठहरे थे नीलेश

जानकारी के मुताबिक नीलेश ओझा पुत्र कांतिभाई निवासी चिदंबरम सोसाइटी गुजरात उम्र 50 वर्ष की गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए थे और इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। नीलेश ओझा गंगोत्री मार्ग के धराली में किसी होटल में अपने अन्य साथियों के साथ ठहरे हुए थे।

तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गए

मंगलवार सुबह के समय उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्‍हें हर्षिल अस्‍पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

कहां हुई कितने तीर्थ यात्रियों की मौत

  • धाम, 13 सितंबर को, कुल मृतक
  • यमुनोत्री, 00, 42
  • गंगोत्री, 01, 14
  • केदारनाथ, 00, 110
  • बदरीनाथ, 00, 65
  • हेमकुंड, 00, 02
  • श्रीनगर-गढ़वाल, 01, 01
  • ऋषिकेश, 00, 06



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *