राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बिल्ली की हरकत ने दो परिवारों को बनाया एक-दूसरे की जान का दुश्मन, जानिए पूरा मामला 

मध्य प्रदेश। भिंड जिले में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक बिल्ली की हरकत ने दो परिवारों को एक-दूसरे की जान का दुश्मन बना दिया है। बिल्ली की शिकायत लेकर पहुंचे परिवार पर उसके मालिक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला भिंड जिले के मछंड इलाक़े का है। यहां अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में दूध चट कर जाती थी। बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था। जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर वहां रखा दूध पीने की कोशिश कर रही थी तो रामनरेश ने डंडा मारकर उसे भगा दिया। इस बात की भनक लगते ही बिल्ली का मालिक शमीन अपने दोस्त आरिफ, जावेद, मुबारक समेत छह-सात साथियों को लेकर रामनरेश के घर पहुंचा। सबने मिलकर पूरे परिवार पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना के चलते परिवार के मुखिया रामनरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल हैं। रामनरेश को तो कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिंड जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।

रामनरेश ने बताया कि शमीन की बिल्ली का आतंक कई दिनों से बना हुआ है। उसे रोकने पर शमीन दबंगई दिखाता है। इससे पहले भी बिल्ली रामनरेश के घर पली हुई मुर्गी के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चूजे खा गई थी। उस दौरान भी शिकायत करने पर बिल्ली मालिक शमीन ने रामनरेश की पत्नी से बहस की थी। फिलहाल पूरे मामले को लेकर मछंड चौकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *