यमकेश्वर : यमकेश्वरअखिल हिन्दू वाहिनी द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस का आयोजन
यमकेश्वर: नीलकण्ठ महादेव मोटर मार्ग पर स्थित पीपलकोटि में अखिल हिन्दू वाहिनी ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमे पूर्ववर्त कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ो ग्रामीणों एवं अखिल हिन्दू वाहिनी के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, तथा निःशुल्क नेत्र, रक्तचाप एवं मधुमेह जांच का आयोजन किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल नेगी एवं संचालन सुधीर बडोला जी किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती, अतिविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय गढ़वाल महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य जयप्रकाश बलोदी एवं विशिष्ट अतिथि संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि से लेकर समस्त पदाधिकारियों द्वारा समस्त गढ़वाल में बाहरी व्यक्तियों को बसने से रोकने के लिए आह्वान किया गया, तथा गढ़वाल की संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया, एवं गढ़वाल को नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए आवाहन किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में डॉ शक्ति शैल कपरूवान,राजेश पयाल,अंकित ग्वाडी, विपेंद्र ग्वाडी, दिलीप सिंह बिष्ट, अनिल नेगी,संजीव पयाल, हेमंत पयाल, रविन्द्र सिंह नेगी, उपेंद्र सिंह पयाल, संजय कपरूवान, विजेन्द्र पयाल,पंकज पयाल,विमल पयाल,राजेश पयाल,सुरेंद्र नेगी, उपस्थित थे