राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली निकाली गई
टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने महाविद्यालय प्रांगण से लेकर नैनबाग के मुख्य बाजार तक जागरूकता रैली निकाली, और विभिन्न स्लोगनो के साथ क्षेत्रवासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एड्स बीमारी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी, साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने छात्र – छात्राओं को जानकारी दी कि एड्स नामक बीमारी एचआईवी वायरस से होती है, जो हमारे शरीर में संक्रमण के माध्यम से प्रवेश करता है।
एड्स किसी एक बीमारी का नाम नहीं बल्कि बीमारियों का समूह है। यह हमारे केंद्रक को प्रभावित करता है, जिससे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली ध्वस्त हो जाती है। इस संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है, कैसे फैलता है, और क्या इसका इलाज है इसके बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष ब्रीश कुमार, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार अनुसेवक अनिल नेगी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की।