रूस में बढ़ी भारतीय सामान की मांग, उत्तर प्रदेश से किया जाएगा फल और सब्जियों का निर्यात
उत्तर प्रदेश। रूस एवं यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध और विश्व के अनेक देशों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कारण रूस में भारतीय सामान की मांग तेजी से बढ़ी है। इसका लाभ अब उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा। यहां से अब रूस के लिए फल और सब्जियों का निर्यात किया जाएगा। इसके लिए रूस ने कई फलों और सब्जियों पर कीट मुक्त क्षेत्र में उगाने की शर्त हटा ली है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के महाप्रबंधक यूके वत्स ने कृषि निर्यात विभाग को भेज पत्र में कहा है कि रूस ने कई फलों और सब्जियों के निर्यात पर कीट मुक्त क्षेत्र में उगाए जाने की शर्त में ढील दी है। नेशनल प्लांट प्रोटेक्शन आर्गेनाइजेशन रूस ने साफ कर दिया है कि केला, पपीता, अनानास, संतरा समेत अन्य फलों के साथ बैंगन, भिंडी, कद्दू, करेला, हरी मिर्च, प्याज, सोयाबीन आदि सब्जियों पर निर्यात की छूट होगी।
इसके बाद प्रदेश के कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात विभाग ने निर्यातकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। विभाग के उप निदेशक सुग्रीव शुक्ला के मुताबिक विभाग फल, सब्जी के निर्यात पर आने वाले किराए में 25 प्रतिशत का अनुदान भी देता है। ऐसे में इस समय निर्यातकों के लिए काफी अच्छा मौका है।