शिमला में कंगना रणौत बोलीं- जनता चाहेगी तो मंडी से चुनाव लड़ूंगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने बड़ा बयान दिया है। शिमला में एक निजी न्यूज चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कंगना ने राजनीति में आने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा- वैसे राजनीति में आने की मेरी कोई मंशा नहीं है। लेकिन अगर पार्टी व हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी सीट से चुनाव लड़ूं तो मुझे उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं चाहूंगी कि राजनीति में संघर्षरत और काबिल लोग आगे आएं। कंगना ने कहा कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। कंगना ने कहा कि वह हर तरह की भागीदारी के लिए तैयार हैं।
राजनीति में आने की योजना पर पूछे सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरी भागीदारी हो तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं। अभिनेत्री ने कहा कि वह राजनीति परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस के माध्यम से कीं, लेकिन 2014 में जब मोदी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम आधिकारिक रूप से कनवर्ट हो गए। कंगना ने आगे कहा अब मेरे पिता सुबह उठते समय जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी ही बोलते हैं।