सहारनपुर की सात दुकानों से बरामद हुई सिंगल यूज प्लास्टिक, 12 हजार का लगा जुर्माना
-नगर निगम, प्रवर्तन दल व प्रदूषण विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान
सहारनपुर। नगर निगम स्वास्थय विभाग और उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों ने प्रवर्तन दल को साथ लेकर एक गोदाम सहित शहर की 30 दुकानों पर जांच की। सात दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद करते हुए 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
प्रदेश शासन के निर्देश पर आज नगर निगम के स्वास्थय विभाग की टीम ने प्रवर्तन दल व प्रदूषण विभाग के साथ संयुक्त रुप से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया और घंटाघर पर 17, कोर्ट रोड पर 7, दिल्ली रोड पर 5 और ज्वाला नगर में एक गोदाम सहित 30 दुकानों की जांच की। ज्वालानगर गोदाम से प्रतिबंधित पॉलीथिन नहीं मिली लेकिन अन्य क्षेत्रों की सात दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद होने पर 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक अमर ज्योति, अमित तोमर, अमरीश, राजेश, सोमकुमार, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, नरेश, हेमराज, प्रवीन, प्रदीप, पवन, रणदीप, शिव कुमार, विक्रम व जगपाल तथा प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक अरविंद कुमार के अलावा प्रमोद सेमवाल, व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।