उत्तराखंड

हत्या के मामले में 02 इनामी अपराधी खानपुर हरिद्वार से किया गिरफ्तार

[ad_1]

देहरादून। वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर में पंजीकृत मु0अ0सं0 951
2021 धारा 147/148/149/504/302 आई0पी0सी0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों जो विगत वर्ष के माह दिसम्बर से फरार चल रहे ईनामी अपराधियों को दिनांक 29-04-2022 को ग्राम कलसिया हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 26-12-2021 को जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर के ग्राम कुड़ी भगवान पुर में दो पक्षों के मध्य गैर जातीय विवाह को लेकर आपसी रंजिश के चलते अभियुक्तगण अरूण, सोनू, मोनू, कंवरपाल पुत्रगण प्रताप सिंह एवं आकाश पुत्र संजय द्वारा ऋिषीपाल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जिसमें थाना लक्सर पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त गणों में से अभियुक्त अरुण को थाना लक्सर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गये थे।

एस0टी0एफ0 की टीम को सूचना मिली थी कि, हरिद्वार के थाना लक्सर में हत्या के उक्त मामले में फरार अभियुक्त गाँव में आये हुए है, उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा दिनांक 29-04-2022 को देर रात्रि उक्त मुकदमें में वांछित/फरार 02 अभियुक्तों सोनू पुत्र प्रताप सिंह एवं मोनू पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-सोनू पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कलसिया, थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
2-मोनू पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कलसिया, थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
गिरफ्तारी टीम एसटीएफः-
1-उप निरीक्षक उमेश कुमार, 2-हे0 कान्स0 हितेश, 3-कान्स0 संजय, 4-कान्स0 अनूप भाटी, 5-कान्स0 वीरेन्द्र नौटियाल, 6-कान्स0 चमन कान्स0 एवं 7-कान्स0 अनिल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *