मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,एक की मौत,दो दर्जन घायल

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी,एक की मौत,दो दर्जन घायल

रायबरेली। सलोन कोतवाली के सूची चौकी क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव स्थित आलू के खेत में मजदूरों से भरी लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल लगभग दो दर्जन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलो में तीन लोगों की हालत नाजुक होने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। चौकी क्षेत्र के बड़े का पुरवा गांव में शनिवार सुबह मजदूरों से खचाखच भरी एक अनियंत्रित लोडर आलू के खेत मे पलट गई।लोडर पलटते ही लोगो मे चीख पुकार मच गई।वही चालक गाड़ी छोडक़र मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज सूची ने सभी घायलो को एम्बुलेंश से सीएचसी पहुचाया।

यहां डाक्टरो ने रानी पत्नी रामबक्श निवासी गरीब का पुरवा को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीर्थदेई (45) रामनोहोरे(38) सुमन देवी(30) की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जबकि मनीषा(15) पुत्री राजेश कुमार निवासी नवाबाद,कुसुमा देवी(40) पत्नी लेखराज पूरे गरीब दीपक कुमार(17) पुत्र सुखराम निवासी नवाबाद,विशालकी(15) और भाई विशाल (13) पुत्रगण अमृतलाल नवाबाद, अमन(10) पुत्र खुन्नीलाल, खुशबू(12)पुत्री राम नरेश नवाबाद, संगीता देवी (40)पत्नी रामसुख नवाबाद, अंकिता(16) पुत्री रामबहादुर लोधन का पुरवा, राजकली(55) पत्नी हरिचन्द्र पूरे गरीब, अंकिता(12) पुत्री संतराम गरीब का पुरवा, अंजली(13) पुत्री हरिश्चंद्र गरीब का पुरवा, रानी देवी(55) पत्नी रामसुखन पूरेगरीब,बुधरानी( 55) पत्नी रामनरेश गरीब का पुरवा,सुनीता (40)देवी पत्नी रामनिहोर गरीब का पुरवा, गोबिंद(10) पुत्र रामसूरत निवासी नवाबाद, राजेश कुमार(48) पुत्र राम आनंद निवासी नवाबाद को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक लोडर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है।कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि लोडर में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे।सभी बड़े का पुरवा गांव में आलू खोदने जा रहे थे।लोडर चालक की लापरवाही से हादसे की बात सामने आ रही है।घटना में एक महिला की मौत हुई है।जिसके शव को पीएम भेज दिया गया है।तीन लोगों को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफऱ किया गया है। घटना से सम्बंधित तहरीर मिलने पर लोडर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *