राष्ट्रीय

लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी, कारगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कारगिल (लद्दाख) पहुंचे जहां उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

क्यों हर साल मनाया जाता है कारगिल दिवस?
साल 1999 के मई के महीने से कारगिल युद्ध की शुरुआत हुए थी ये युद्ध पूरे दो महीने तक चला था. इस साल कारगिल युद्ध को हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. हर साल कारगिल दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन देश के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इस बार देश 25वां कारगिल दिवस मनाएगा.

ये दिन उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. जीवन का समर्पण करते हुए तमाम मुश्किलों को पार किया. 2 महीने चले इस युद्ध में 26 जुलाई, 1999 भारतीय सेना को जीत हासिल हुई थी. देश के वीरों की कहानी को देशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को ये दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *