संवेदनशील मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत बोले विदेश यात्रा से ज्यादा जरूरी है जोशीमठ आपदा प्रभावितों की समस्याओं का समाधान
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जोशीमठ आपदा के मद्देनजर अपनी विदेश यात्रा स्थगित की है। उन्हें ताईवान यात्रा पर जाना था लेकिन जोशीमठ के हालात देखते हुए उन्होंने तय किया है कि पहले जोशीमठ के प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण करेंगे और इसके बाद ही विदेश यात्रा के बारे में सोचेंगे। यह डा. धन सिंह रावत की संवेदनशीलता और अपने कार्य के प्रति समर्पण भाव है। गौरतलब है कि वह चमोली जिले के प्रभारी मंत्री हैं।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम ताइवान गई है। ये टीम ताइवान के एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल को समझेगी और उसे भविष्य में उत्तराखंड के अंदर लागू करेगी। इस टीम के साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को भी जाना था लेकिन जोशीमठ के हालात देखते हुए उन्होंने तय किया है कि पहले जोशीमठ के प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण करेंगे और इसके बाद ही विदेश यात्रा के बारे में सोचेंगे।