टीसीएस का मुनाफा 14 फीसद बढ़ा

टीसीएस का मुनाफा 14 फीसद बढ़ा

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में 11392 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लाभ की तुलना में 14.76 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस तिमाही में उसका कुल राजस्व 59162 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के राजस्व की तुलना में 16.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने निवेशकों को 24 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का भी ऐलान किया है।

टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने नतीजों पर कहा वित्त वर्ष 2022-23 में हमारी मजबूत वृद्धि बहुत संतोषजनक है। हमारी ऑर्डर बुक की ताकत हमारी सेवाओं के लिए मांग के लचीलेपन को प्रदर्शित करती है और हमें मध्यम अवधि में विकास के लिए आगे की राह दिखाती है। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा अभी हमने नेशवल चलिफाईड टेस्ट संपन्न किया है जिसमें 6 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। हमनें 46,000 ऑफर जारी किए हैं। चौथी तिमाही में टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में 821 का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसका आर्डर बुक 10 अरब डॉलर का रहा है. जबकि 2022-23 में कुल आर्डर बुक 34 अरब डॉलर का रहा था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *