मध्य प्रदेश के हटा ब्लॉक में पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान जेब में मोबाइल फोन रखने पर तीन शिक्षकों को किया गया निलंबित

मध्य प्रदेश के हटा ब्लॉक में पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान जेब में मोबाइल फोन रखने पर तीन शिक्षकों को किया गया निलंबित

मध्य प्रदेश। दमोह जिले के हटा ब्लाक में कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर जेब में मोबाइल रखने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक होने के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। कोई बड़ी लापरवाही न हो इसके पहले ही कर्मचारियों की गलती पर उन्हें निलंबित किया जा रहा है। इन दिनों 8वीं और 5वीं की परीक्षाओं के दौरान दमोह जिला जिला शिक्षा विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है।

27 मार्च को हटा ब्लॉक के परीक्षा केंद्र में तीन शिक्षक परीक्षा कक्ष में ही मोबाइल लेकर घूमते नजर आए। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों के निलंबन की कार्यवाही की। परीक्षा केंद्र शासकीय माध्यमिक स्कूल वर्धा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक 2 में शिक्षक सतीश पांडे पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे, जो परीक्षा कक्ष में मोबाइल लिए पाए गए।

इसी प्रकार शिक्षक सुरेश कुशवाहा और परीक्षा केंद्र मडियादो में शिक्षक बलराम प्यासी परीक्षा कक्ष में ही मोबाइल लिए पाए गए। जिस पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र ने कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आरके मिश्रा के आदेश पर निलंबन की कार्यवाही की है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *