ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
रुड़की। ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत में कार सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। देर रात लक्सर से रुड़की के लिए कार में सवार होकर तीन लोग आ रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही यह लोग लंढौरा क्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के निकट पहुंचे सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की टक्कर हो गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार 70 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त श्याम सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी ग्राम नौबतपुर मुलेवाल इकबालपुर हरिद्वार के रूप में हुई। घायलों में मृतक का बेटा वंश 35 वर्ष तथा उसका एक साथी अक्षय निवासी ग्राम हथियाथल कोतवाली मंगलौर बताया गया है।