भाजपा नेता सिद्वार्थ बंसल ने गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड व आयुष्मान कार्ड

भाजपा नेता सिद्वार्थ बंसल ने गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड व आयुष्मान कार्ड

[ad_1]

देहरादून। समाजसेवी व भारतीय जनता युवा मोर्चा के आईटीसेल के प्रदेश सह संयोजक सिद्धार्थ बंसल द्वारा वार्ड 40 में पार्षद मीरा कठैत की अध्यक्षता व प्रेमनगर के मण्डल अध्यक्ष विजयेन्द्र थपलियाल की उपस्थिति में कैंट विधानसभा के शास्त्रीनगर स्थित शिव शक्ति मन्दिर में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बस्ती में निशुल्क ई-श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बाटें गये है!

सिद्धार्थ बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का आठ वर्षीय सफल कार्यकाल पूरा हुआ है। यह आठ वर्ष देश मे ग़रीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। आजादी का 75 वा वर्ष होने से केन्द्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के रूप मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्ड उनकी और से निशुल्क कैंप लगाकर बनाए गए व अब बांटे जा रहे है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चौहमुखी विकास हो रहा है। जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास पर आधारित है। इस अवसर पर नितिन कुमार, लीला राणा, गीता बांगरी, ज्योति नेगी, शंकुतला ध्यानी, पंकज भटनागर, हीरा, गीता, दीपा पंत, सावित्री, अन्य महिलाएं व जन समुदाय व कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।



[ad_2]

Source link

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *