हिमाचल पहुंची चैस ओलंपियाड टॉर्च, युवाओं ने किया स्वागत,अभिनंदन

हिमाचल पहुंची चैस ओलंपियाड टॉर्च, युवाओं ने किया स्वागत,अभिनंदन

[ad_1]

धर्मशाला/शिमला। चैस ओलंपियाड टॉर्च रिले बुधवार को हिमाचल प्रदेश पहुंच गई है।  धर्मशाला पहुंचने पर रिले का युवाओं ने अभिनंदन किया। धर्मशाला के साईं स्टेडियम में पहुंची चैस ओलंपियाड टॉर्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा। अनुराग ठाकुर ने चैस ओलंपियाड टॉर्च को ग्रैंड मास्टर दीप सेन गुप्ता को सौंपा जो कि टार्च रिले को शिमला तक लेकर गए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहली मर्तबा चैस ओलंपियाड से पहले टार्च रिले का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवाओं में चैस खेल के प्रति जागरूक किया जा सके। चैस ओलंपियाड टॉर्च रिले देश के 75 शहरों से गुजरती हुई अंत में चेन्नई में पहुंचेगी।

प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल खेल के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है। इस अवसर पर चैस फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष अरुण कंबोज, कार्यकारी निदेशक खेल प्राधिकरण ललिता, चैस फेडरेशन के महासचिव भरत चौहान, एडीसी गंधर्वा राठौढ, एडीएम रोहित राठौर जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नरेश शर्मा,जिला खेल अधिकारी नरेश गुलेरिया, साई के कोच राकेश जस्सल, प्रधान जिला चौस एसोसिएशन काँगड़ा डॉ कुलवंत राणा ,अजय शर्मा, विकास धीमान के इलावा इससे जुड़े विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे । देर शाम शिमला पहुंचने पर चैस ओलंपियाड टॉर्च रिले का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, अतकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा व अन्य ने स्वागत किया।



[ad_2]

Source link

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *