बागेश्वर में कृमि दिवस पर एक से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल दवा, 11 बच्चे पड़े बीमार

बागेश्वर में कृमि दिवस पर एक से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई गई एलबेंडाजोल दवा, 11 बच्चे पड़े बीमार

बागेश्वर। जिले में कृमि दिवस पर एक से 19 वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाई गई। दवा खाते ही राजकीय आदर्श जूनियर हाइस्कूल भतरौला के 11 बच्चे बीमार पड़ गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीके टम्टा ने बताया कि जिले में 64001 बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाने का लक्ष्य है। जिन बच्चों को सोमवार को गोली नहीं खिलाई गई उन्हें भी खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों को परेशानी हुई। लेकिन अब वह स्वस्थ्य हैं। दरअसल बीमार बच्चों को दवा नहीं खिलाने की पूर्व में सलाह दी थी। इसके अलावा खाली पेट भी दवा नहीं खानी है।

भनार, सिमगढ़ी, बास्ती, हरसीला, देवलचौरा, कन्यालीकोट समेत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों में कृमि दिवस का आयोजन किया गया। डा. गुंजन ने कहा कि बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं। दवा खिलाने के बाद दर्द होता है। जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। जिला अस्पताल आए सभी बच्चे अब स्वस्थ्य हैं। भोजन के बाद ही यह गोली ली जाती है। जिन बच्चों को दिक्कत रही, शायद वह भोजन कर विद्यालय नहीं आए होंगे। इसके अलावा बुखार आदि भी हो सकता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *