CM धामी की पहल को MD पीसी ध्यानी ने पिटकुल से किया शुरु, अधिकारियों- कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखेगा योग

CM धामी की पहल को MD पीसी ध्यानी ने पिटकुल से किया शुरु, अधिकारियों- कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखेगा योग
देहरादून। प्रदेश में प्रथम बार भारत सरकार की तर्ज पर पिटकुल में कार्मिकों को तनाव मुक्त एवं तरोताजा रखने के उद्देश्य से कार्यस्थल योग विराम (Y-Break at work place Yoga) का शुभारम्भ। प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ, उत्तराँचल के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गयी। पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा देश के यशवस्वी एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने तथा कार्मिकों में बढते हुये तनाव को दूर करने हेतु उनकी दूरदर्शी सोच को मूर्त रूप देने तथा प्रदेश के युवा ऊर्जावान मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के अनुपालन में भारत सरकार की तर्ज पर प्रदेश में पिटकुल में प्रथम बार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये दिनांक 17.06.2023 को कार्यस्थल योग विराम (Y-Break at work place Yoga) का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि पिटकुल प्रबन्धन सदैव अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर से व्यक्ति हमेशा प्रसन्न चित्त होता है तथा स्वस्थ शरीर एवं प्रसन्न चित्त होने से कोई भी व्यक्ति अपने कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करता है। इस हेतु पिटकुल प्रबन्धन समय-समय पर अपने कार्मिकों हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन करता रहता है, यह भी बताया गया की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है तथा स्वस्थ मस्तिष्क द्वारा ही कार्यो में सही निर्णय लिया जाता है। इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि सभी कार्मिक स्वस्थ होंगे तो वह अपने पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा पिटकुल हेतु जो लक्ष्य निर्धारित हैं निश्चित ही उनको समय से प्राप्त किया जा सकेगा तथा पिटकुल देश की ही नही अपितु विश्व की अग्रणी ट्राँसमिशन इकाई बनेगी।
इस अवसर पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रायः देखा जा रहा है कि वर्तमान समय में कार्मिक तनाव ग्रस्त रहते हैं, जिस कारण वह कार्यस्थल पर अपने कार्यों को अपने पूर्ण मनोयोग से नही कर पाते हैं। इसके दृष्टिगत ही भारत सरकार द्वारा अपने कार्मिकों हेतु कार्यस्थल योग विराम (Y-Break at work place Yoga) योजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अन्तर्गत कार्मिक अपनी कुर्सियों में बैठकर ही योगाभ्यास कर सकते हैं और तनाव मुक्त एवं तरोताजा रह सकते हैं।
इस अवसर पर पिटकुल में योगा मास्टर  पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा कार्यस्थल योग विराम (Y-Break at work place Yoga ) योजना के अन्तर्गत पिटकुल के कार्मिकों को अपराह्न 01ः00 बजे से 01ः15 तक ऑफ लाइन तथा ऑन लाइन अपने ही कार्यस्थल पर योगाभ्यास करवाया गया तथा प्रणायाम एवं श्वसन के महत्व को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्र्बन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी, नीरज कुमार, निदेशक (परियोजना), डी0सी0 पाण्डे, मुख्य अभियन्ता, कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, एच0एस0 ह्यांकी, मुख्य अभियन्ता, अरूण सम्भरवाल, कम्पनी सचिव, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0),
जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), अनुपम सिंह, मुख्य अभियन्ता, अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता, पी0के0 भाष्कर, अधीक्षण अभियन्ता, पंकज चौहान, अधीक्षण अभियन्ता, राकेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, राजेश मोगरा, अधीक्षण अभियन्ता, विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, राकेश बिजलवाण, अधिशासी अभियन्ता, राजीव सिंह, अधिशासी अभियन्ता, सुश्री प्रेरणा शर्मा, सहायक अभियन्ता, अविनाश चमोली, सहायक लेखाधिकारी, श्रीमती नीमा सोलियाल आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक  पी0सी0 ध्यानी  द्वारा दिनांक 17.06.2023 को विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ, उत्तराँचल के पदाधिकारियों के साथ भेंट कर उनके द्वारा प्रस्तुत  11 बिन्दु के मांग पत्र पर वार्ता की गयी। वार्ता से पूर्व प्रबन्ध निदेशक द्वारा वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गुलाब की कलियां देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा पिटकुल की उपलब्धियों को संघ के पदाधिकारियों के साथ साझा करते हुये संघ की मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु  मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ, उत्तराँचल की ओर से अध्यक्ष सुनील मोघा, महासचिव देवेन्द्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्र, प्रदीप कुमार अग्रवाल, राजकुमार पासवान, कोषाध्यक्ष रामनिवास, उपमहासचिव शैलेन्द्र सिंह, परियोजना सचिव जसवीर सिंह चौहान, संगठन सचिव कलम सिंह चौहान तथा प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) अशोक कुमार जुयाल, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी  विवेकानन्द एवं लेखाधिकारी अजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *