अंकिता भंडारी केस के वीआईपी की पहचान को लेकर कांग्रेस का मौन व्रत

अंकिता भंडारी केस के वीआईपी की पहचान को लेकर कांग्रेस का मौन व्रत

गांधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा मौन व्रत

देहरादून। प्रदेश को बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के वीआईपी के नाम का खुलासा किये जाने तथा उसको शीघ्र न्याय की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा। कांग्रेस ने इस मामले में लीपापोती करने पर सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पुलिस प्रशासन के ढीले और लापरवाह रवैये की वजह से राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। भाजपा नेता के रिसोर्ट पर आनन-फानन में बुलडोजर चलवाकर सारे साक्ष्य मिटा दिए गए। अंकिता केस के वीआईपी का नाम आज तक उजागर नहीं हो पाया है।

कांग्रेस ने कहा कि वीआईपी को बचाने के लिए सबूत मिटाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल में यात्रा भी संचालित की थी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *