एलन मस्क देने जा रहे कई शख्सीयतों को झटका, ट्विटर से हटेंगे पुराने लीगेसी ब्लू टिक
नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टिवट्र के बॉस मस्क ने संकेत दिया है कि लीगेसी ब्लू टिक यानी जिनकी प्रोफाइल पर पहले से ब्लू टिक है, उसे जल्द हटा लिया जाएगा। लिगेसी ब्लू चेक ट्विटर का सबसे पुराना मॉडल और पहला वेरिफिकेशन मॉडल था जिसके तहत कंपनी ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज ऑर्गेनाइजेशन, पत्रकार, स्पोर्ट्स कंपनियां, सरकार आदि सभी तरह के लोगों को ब्लू टिक देती थी, लेकिन अब एलन मस्क इसमें बदलाव कर रहे हैं। अब केवल उन लोगों को ब्लू टिक मिलेगा जो ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेंगे। अब सवाल यह पैदा होता है कि जिन शख्सीयतों ने पहले से ट्विटर ब्लू हासिल किया हुआ है क्या उनका ब्लू टिक हट जाएगा।
एक ट्विटर यूजर ने मस्क को टैग करते हुए लिखा, डियर एलन मस्क ब्लू वेरिफिकेशन मार्क अब मजाक बन गया है। पहले ब्लू टिक वेरिफिकेशन केवल ऐसे लोगों को दिया जाता था जो सार्वजनिक हस्तियां और राजनीतिक हस्तियां थीं लेकिन दुख की बात है कि आज कोई भी टॉम डिक और हैरी वैरिफाइड हो जाता है। आपके सत्यापन टिक ने चार्म खो दिया है। इस पर ट्विटर बॉस ने जवाब दिया, लीगेसी ब्लू चेक जल्द ही हटा दिए जाएंगे। ये वही हैं जो वास्तव में भ्रष्ट हैं।