150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार लोग गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुल्तानपुर में एक मकान पर दबिश दी। दबिश में वहां मकान स्वामी के साथ तीन अन्य लोग लगभग 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गए। मौके से पुलिस को चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी सहित काफी सामान मिला। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया और बरामद किए गए मांस का नमूना सील कराने के बाद बाकी मांस को गांव से थोड़ा दूर जमीन में दफन करा दिया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मकान मालिक कुर्बान अहमद निवासी सुल्तानपुर के अलावा पास के मोहम्मदपुर कुम्हारी गांव निवासी सलीम, धनपुरा उर्फ पदार्था के मतलूब और फारुख को गिरफ्तार किया गया है। मामले में गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।