कण कण हुआ राममय, जगह जगह हुए धार्मिक आयोजन

कण कण हुआ राममय, जगह जगह हुए धार्मिक आयोजन

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा क्षेत्र राममय हो गया। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। रामनाम संकीर्तन, अखंड पाठ, सुंदरकांड पाठ के साथ कन्या भोज भंडारों की धूम मची रही। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे धीरू के नेतृत्व में केपी इंटर कालेज की छात्राओं ने कस्बे में नयनाभिराम शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा स्टेशन मार्ग से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए हाईवे से गुजरकर तपोभूमि पहुंची। तपोभूमि के रामजानकी मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा गाते बाबा शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ गणेश सेवा समिति की ओर से आयोजित कराकर भंडारा कराया गया। अनुसूइया आश्रम में विशाल भंडारा संपन्न हुआ।

इटरा के बजरंगबली आश्रम में बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारा कराया गया। विदोखर पुरई के गावटी मंदिर में ग्राम प्रधान सुंदरलाल प्रजापति ने सुंदरकांड का पाठ कराकर प्रसाद वितरण कराया। विदोखर मेदनी के पाथामाई मंदिर में विशाल कन्या भोज कराया गया। विदोखर पुरई के काली माता मंदिर समिति ने गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली। विदोखर पुरई के देशराज सोनी ने प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश के दौरान कन्या भोज कराया। विदोखर पुरई के भूपेंद्र यादव के घर बेटे का जन्म होने पर राम जी उर्फ बाहुबली नाम रखा गया। कस्बे के वार्ड आठ निवासी विजय गुप्ता के घर पुत्र पैदा होने पर राघव नाम रखा गया। थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाकर सुंदरकांड का पाठ कराया गया। थाने के बगल में शिव सेवा समिति ने झांकियां प्रस्तुत कराई। वार्ड नंबर 16 के शिव मंदिर में मुनीर खान ने हवन पूजन कराकर प्रसाद वितरण किया। पंचमढ़ी के बगल में एवं थाने के समीप एलईडी से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण कराया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *