अपर सचिव ओमकार सिंह के बात पर किया पलटवार

अपर सचिव ओमकार सिंह के बात पर किया पलटवार

देहरादून। इस बार दीपक बिज्जलवाण की शिकायत प्रशासन तक पहुंची है जिसमें उनपर आरोप लगे हैं कि उन्होंने पंचायतीराज के अपर सचिव को धमकाया है, जिसके चलते अपर सचिव ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। यही कारण भी है कि एक बार फिर से दीपक बिज्जलवाण चर्चाओं में हैं। और तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया में तैर रही है जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिज्जलवाण ने आज राजधानी देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा…

जिसमें दीपक बिजलवान ने बताया की अपर सचिव द्वारा आनन-फानन में एक व्यक्ति को एक आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से नियुक्ति दी गई है लेकिन यह प्रक्रिया इतनी आनन-फानन में की गई है कि इसमें सब गड़बड़झाला लग रहा है, दूसरी तरफ जिस पद पर नियुक्ति दी गई है उस पद के लिए उन्होंने शासन प्रशासन से पहले ही आख्या मांगी हुई है, परंतु उनकी आख्या का जवाब उन्हे अभी तक नहीं मिला लेकिन दूसरी तरफ आनन-फानन में सचिव द्वारा एक व्यक्ति की नियुक्ति कर दी गई है, अपर सचिव के आदेश होते ही आउट सोर्स कंपनी द्वारा भी उक्त तिथि में ही व्यक्ति को नियुक्ति दे दी जाती है, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो जाता है, इसी मामले को समझने के लिए उन्होंने अपर सचिव को फोन किया था और जब अपर सचिव के जवाब से वो संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने अपर सचिव के इस कुकर्त्य पर धरना देने की बात कही थी, जिस पर अपर सचिव ने विवाद बना लिया है और कब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *