पाकिस्तान और ईरान में बढ़ी टेंशन, राजदूत छोड़ेंगे देश

पाकिस्तान और ईरान में बढ़ी टेंशन, राजदूत छोड़ेंगे देश

इस्लामाबाद। ईरान के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने ईरान के एम्बेसेडर को देश छोडऩे का फरमान जारी कर दिया है। इसके अलावा तेहरान में मौजूद अपने राजदूत को भी फौरन वापस आने को कहा गया है। वैसे ईरान का कोई हाईलेवल डिप्लोमैट इस वक्त पाकिस्तान में नहीं है। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया है। साथ ही कहा कि ईरानी राजदूत को देश छोडक़र जाना होगा।

आने वाले दिनों में होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों को रद्द कर दिया गया है। ईरान और पाकिस्तान के इस मौजूदा घटनाक्रमों पर अब चीन की एंट्री भी हो गई है। चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने को कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम दोनों पक्षों से संयम बरतने, तनाव और उकसावे वाली किसी भी कार्रवाई से बचने और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए काम करने को कहा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ईरान की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान भडक़ा हुआ है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *