उत्तराखंड में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगामी 2 नवम्बर से आगाज

उत्तराखंड में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगामी 2 नवम्बर से आगाज

बालिका वर्ग में फुटबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबलें किये जायेंगे आयोजित, 203 खिलाड़ी कर रहे हैं प्रतिभाग

देहरादून। देहरादून संभाग को इस वर्ष केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 52 वी के.वि.सं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत तीन खेलों की मेजबानी करने का दायित्व दिया गया है। देहरादून संभाग की उपायुक्त सुकृति रैवानी ने बताया कि 2 से 6 नवम्बर तक केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत इस वर्ष बालिका वर्ग में फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल टेनिस के मुकाबलों को आयोजित करने की जिम्मेदारी देहरादून संभाग को मुख्यालय द्वारा दी गई है।

देहरादून संभाग की उपायुक्त सुकृति रैवानी ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय एफआरआई और आईएमए में अंडर-17 (8 टीमें) एवं अंडर-14( 10 टीमें) वर्षीय बालिका फुटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें विभिन्न संभागों की कुल 18 टीमें भाग ले रही है।

देहरादून संभाग की उपायुक्त सुकृति रैवानी ने बताया कि बास्केटबॉल में अंडर -14 (15 टीमें) एवं अंडर-17 (22 टीमें) के मुकाबले आईआईपी और आईटीबीपी में खेले जाएंगे। जिसमें इस तरह अलग अलग आयु वर्ग बास्केटबॉल में कुल 37 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टेबल टेनिस के अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 वर्षीय बालिका मुकाबले रुड़की केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे। जिसमें 203 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले विभिन्न स्थानों पर 6 नवम्बर को खेले जाएंगे।

देहरादून संभाग की उपायुक्त सुकृति रैवानी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी के लिये सहायक आयुक्त देहरादून संभाग सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त ललित मोहन बिष्ट, प्राचार्य मिकी खुल्बे, संजय कुमार, अरविंद कुमार , सी एस बिष्ट, माम चंद, हनुमंत सिंह एवं खेल शिक्षक डीएम लखेड़ा , पारितोष वैध, नबील अहमद एवं वैभव नॉटियाल को जिम्मेदारी दी गई है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *