भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगा भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगा भारत

नई दिल्ली। टेस्ट और वनडे सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम की अगुआई हार्दिक पांड्या करेंगे, जबकि रोहित और कोहली इस टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं। टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलने की उम्मीद है। जायसवाल और तिलक का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा था और दोनों को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओसाने थाॅमस की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जिसके कप्तान रोवमैन पाॅवेल हैं। मैच रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।

भारतीय टीम छह महीने बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगी। पिछला टी20 मैच टीम इंडिया ने एक फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद टीम टेस्ट या वनडे ही खेल रही है। पिछले छह टी20 मैचों में भारत ने चार जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से ही अपने नाम किया था। दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 17 और वेस्टइंडीज ने सात मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। कैरिबियाई धरती पर दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने तीन मैच जीते हैं।

यह भारत का 200वां टी20 मैच होगा। टीम इंडिया इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। भारत से पहले सिर्फ एक टीम ने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान 223 टी20 मैचों के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *