श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में किडनी संबंधित बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया गया विश्व किडनी दिवस

Auto Draft

देहरादून। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा विश्व किडनी दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य था किडनी सम्बंधित बीमारी के प्रति जागरूकता। कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । वाइस प्रिंसिपल डॉ पुनीत ओरी, डॉ ललित, नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार, डॉ. विवेक रूहेला, डॉ. विवेक विज्जन, डॉ. दोरछम खमे और डॉ. एएन पांडे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. दोरछम खमे द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गयी । नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार ने वर्ल्ड किडनी दिवस के उपलक्ष पर स्वस्थ जीवन शैली के ऊपर अपना व्याख्यान दिया। इस मौके पर दैनिक दिनचर्या से किस प्रकार हमारी किडनी प्रभावित होती है एवं उसके रोकथाम पर डॉ. विवेक रूहेला द्वारा स्टाफ और लोगों को समझाया गया। इसके अतिरिक्त एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें यूरोलॉजी विभाग के डॉ. विवेक विज्जन और डॉ. विमल दीक्षित द्वारा गुर्दा प्रत्यारोपण में डोनर चयन पर चर्चा की गयी।

इसी कड़ी में आगे मरीजों द्वारा उनके किडनी बिमारी के अनुभव व बिमारी से जूझ रही समस्याओं के बारें में बताया गया। मरीज पी शाला, कविता, प्रशांत और ज्योति ने अपने अनुभवों को मंच पर लोगों के साथ साझा किये। अस्पताल की स्टाफ नर्स मंगत भट्टी, निशा और अंजलि ने लोगों को किडनी दिवस पर सन्देश दिया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा वर्ल्ड किडनी डे के उपलक्ष पर नुक्कड़ नाटक की मंच पर प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम के अंत में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित वर्मा, शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उत्कर्ष शर्मा और नेफ्रोलोजिस्ट डॉ. विवेक रूहिला द्वारा डायबिटीज और किडनी बिमारी पर पैनल डिस्कशन में चर्चा की गयी। साथ ही वर्ल्ड किडनी दिवस के उपलक्ष में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को मंच पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किडनी ट्रांसप्लांट की समन्वयक सुषमा, अर्चना राए, दीक्षा और नेफ्रोलॉजी स्टाफ की अहम भूमिका रही।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *