आजादी के अमृत महोत्सव पर अमृत सरोवर निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
अर्जुन सिंह
पौड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण योजना पर प्रदेश में काम चल रहा है। जिले में अमृत वर्ष के प्रतीक के तौर में पौड़ी गगवाडस्यू पट्टी में आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊँ में चल रहे अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार करना है।
जिसका 15 अगस्त को अमृत सरोवर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्राम सभा के भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं व युवाओं द्वारा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सब ने अपना अहम योगदान दिया।
इसके फलस्वरूप सरोवर के आसपास फल, फूल और औषधि वृक्ष लगाये गये। वही ग्राम प्रधान कमल रावत ने इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर झंडारोहण किया गया और ग्रामीणों का मुँह मीठा कराया गया।