जनपद टिहरी में मलबे में दबी महिला, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
[ad_1]
टिहरी। जनपद टिहरी के गोदी कोठार गाँव में एक गोशाला मे महिला के दबे होने की सूचना पर SDRF टीम उप तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF पोस्ट श्रीनगर से रेस्क्यू टीम ने गोदी कोठार गाँव तहसील देवप्रयाग पर पहुंचने के उपरांत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि श्रीमती बचनी देवी जिनकी उम्र 85 वर्ष है ,के लैंडस्लाइड के नीचे दबे होने की आशंका बताई जा रही है। घटनास्थल पर SDRF टीम की सर्चिंग जारी है।
[ad_2]
Source link