पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी, चार किलो चरस के साथ किया बदमाश को गिरफ्तार
[ad_1]
चम्पावत। नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की एसओजी टीम ने टनकपुर क्षेत्र में एक आरोपी के पास से चार किग्रा चरस और दो पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर बीते मंगलवार देर रात वार्ड पांच में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने नुक्ता प्रसाद पुत्र पूरन लाल की दुकान पर तलाशी ली। जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस को यहां से चार किग्रा चरस और दो पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने चरस और देशी शराब मौके से कब्जे में ले ली मगर आरोपी भागने में सफल रहा।
जिसे तमाम कोशिशों को बाद पूर्णागिरि मेला क्षेत्र के भैरव मंदिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी चरस की बड़ी खेप को मैदानी क्षेत्र में बेचना चाह रहा था जिससे मोटा कमीशन खाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, भुवन पांडेय, अजय कुमार, सुनील कुमार, नवल किशोर रहे।
[ad_2]
Source link