मौसम विभाग ने प्रदेश में 3 अगस्त तक जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट
[ad_1]
देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने एक बार फिर प्रदेश में 3 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को राज्य के देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर आदि जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है इसके अलावा 2 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना है।
वहीं 3 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में जारी भारी बारिश से जन जीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है। प्रदेश में भारी बारिश से 274 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं रविवार देर शाम हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बिंदुखत्ता के रावत नगर तृतीय निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत (30) गोशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से डॉली मूर्छित हो गई। आनन-फानन में लोगों ने डॉली को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
[ad_2]
Source link