रायवाला में सोंग नदी से SDRF ने अज्ञात शव को किया रिवकर
[ad_1]
ऋषिकेश। आज 31 अगस्त को थाना रायवाला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि सोंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण की SDRF टीम रेस्क्यु उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सोंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक पुरुष के शव को किनारे लाया गया। जिसके उपरांत शव को बॉडी बैग द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
शव की शिनाख्त हेतु आसपास के संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link