उत्तराखंड

वन आरक्षी से मारपीट में चार के खिलाफ केस

[ad_1]

पौड़ी। नागदेव रेंज के अद्ववानी में ड्यूटी कर रहे वन आरक्षी को चार युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। वन आरक्षी की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ लोक सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागदेव रेंज पौड़ी में सेवारत वन आरक्षी पंकज नेगी बीते मंगलवार की देर सायं करीब आठ बजे अद्ववानी के जंगलों से गश्त कर रह थे। इसी दौरान पौड़ी-सतपुली मोटर मार्ग पर अद्ववानी के समीप चार युवक व दो युवतियां बैठे मिले।

वन आरक्षी ने उन्हें क्षेत्र गुलदार प्रभावित, फायर सीजन होने के चलते घर चले जाने को कहा गया। जिससे युवक नाराज हो गए। इस बीच उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि चारों युवकों ने वन आरक्षी पंकज नेगी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वन आरक्षी के सिर और चेहरे पर चोट आई है। घटना की सूचना के बाद वन कर्मियों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के लिए भर्ती कराया।

जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी। नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि इस मामले में घायल हुए वन आरक्षी पंकज नेगी की तहरीर पर आरोपी अगरोड़ा निवासी मनीष सकलानी, सुरालगांव निवासी सुमित रावत, धार का महरगांव निवासी सौरभ सिंह और पौड़ी निवासी इस्माइल के खिलाफ ड्यूटी के दौरान लोक सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुदकमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *