बैंक ऑफ बड़ौदा के तीसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में 75 प्रतिशत का उछाल
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने वर्ष 2022-23 में गत दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,853 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दिखाया है। इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही का लाभ 2,197 करोड़ रुपये था।
बैंक की तिमाही वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2022 के अंत में उसका कारोबार सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत बढ़ कर 20,73,385 करोड़ रुपये रहा। बैंक के परिचालन लाभ में आलोच्य तिमाही के दौरान 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 8,232 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने परिसम्पत्तियों यानी कर्जों की गुणवत्ता में सुधार किया है जिससे उसकी सकल अवरुद्ध परिसम्पत्तियां (एनपीए) एक तिमाही पहले के 5.31 प्रतिशत की तुलना में घट कर 4.53 प्रतिशत पर आ गयीं। शुद्ध एनपीए इसी दौरान 1.16 प्रतिशत से घट कर 0.99 प्रतिशत रहीं।