ससुराल आयी दुल्हन नकदी और जेवर लेकर हुई फरार, ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

ससुराल आयी दुल्हन नकदी और जेवर लेकर हुई फरार, ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह ससुराल पहुंची दुल्हन रात में ही नकदी और गहने लेकर लापता हो गई। घर वालो को इसकी जानकारी तब हुई जब दुल्हन घर मे कहीं दिखाई नही दी। दुल्हन के ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना  आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

पटहेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया सुमाली पट्टी गांव के हरिकेश कुशवाहा ने पुलिस को दिए गए तहरीर मे कहा है कि उनके बेटे दीपक कुशवाहा की बरात 31 जनवरी की रात देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बालपुर गांव में गयी थी जहां धूमधाम से शादी संपन्न हुआ । अगले दिन सुबह एक फरवरी को वह लोग बहू को विदा कराकर घर ले आए। दिनभर घर मे परिवार के बीच मांगलिक कार्यक्रम चलते रहे। बरात की थकान की वजह से शाम को लोग जल्दी भोजन करके सो गए। रात में करीब 12 बजे उनके बेटे की नींद खुली तो बिस्तर पर दुल्हन नहीं थी।

कुछ देर इंतजार करने के बाद बेटे ने घर में खोजकर हम लोगों को सूचना दी। रात में घर के आसपास भी उसकी तलाश की गई। इस दौरान पता लगा कि कमरे में रखा 18 थान सोने और 10 थान चांदी के गहने गायब हैं। इस जानकारी जब दुल्हन के मायके में दी गई तो लोगों ने बताया कि वह वहां भी नहीं पहुंची है। तभी से उसकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में एसएचओ पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही नवविवाहिता की तलाश करके उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *