श्री महंत इंद्रेश अस्पताल बना एनएबीएच मान्यता प्राप्त, नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एण्ड हेल्थ केयर की ओर से प्रदान की गई मान्यता

देहरादून। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल अब एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल बन गया है। नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एण्ड हेल्थ केयर की ओर से अस्पताल को मान्यता प्रदान की गई है। एनएबीएच टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में अस्पताल हर कसौटी पर खरा उतरा। अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास महाराज ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ. यशबीर दीवान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, एनएबीएच समन्वयक डॉ. गौरव रतूड़ी समेत अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। कुछ माह पूर्व अस्पताल का टीम ने निरीक्षण किया था । विशेषज्ञों ने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं, अस्पताल बिल्डिंग, मरीजों की देखभाल की क्वालिटी का बारीकी से मूल्यांकन किया।
अस्पताल में मशीनों की क्वालिटी, आईसीयू में मरीजों की देखभाल, इमरजेंसी में उपलबध सुविधाएं, इमरजेंसी रिस्पांस, प्रतिदिन अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या, वार्डों में मरीजों की देखरेख के लिए नर्सों का अनुपात, कुशल व विशषेज्ञ डॉक्टरों की संख्या, अस्पताल के अन्य संस्थानों के साथ हुए अनुबंध, अस्पताल में उपलब्ध मॉर्डन मशीनों, ऑपरेशन थियेटरों की संख्या का परीक्षण व एनएबीएच की गाइडलाइन के अनुसार तुलनात्मक अध्ययन किया गया। ब्लक बैंक, हाईटेक आईसीयू एम्बुलेंस, अस्पताल में साफ सफाई के स्तर को भी बारीकी से जांचा परखा गया। अस्पताल में प्रयोग की जा रही आधुनिक तकनीकों व मॉर्डन मशीनों के इस्तेमाल व मरीजों को दी जाने वाली हर छोटी बड़ी सुविधाओं व सेवाओं का बिंदुवार बारीकी से मूल्यांकन व अध्ययन किया।