ग्राम साटागाढ़ (बांसी) जोनपुर में कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

ग्राम साटागाढ़ (बांसी) जोनपुर में कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

टिहरी गढ़वाल। समाज कल्याण के द्वारा उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम से पोषित एवं ड्रीम्स संस्था की ओर से संचालित जौनपुर ब्लॉक के ग्राम साटागाढ़ (बांसी) में चल रहे शिल्पी ग्राम योजना के तहत कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 60 प्रशिक्षणार्थियों को छः माह का कताई बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शिल्पीयों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा फुल स्वेटर हॉफ स्वेटर, जुराब, मफलर, दस्ताने, टोपी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जो कि 10 अगस्त को प्रारम्भ हुआ था और 10 फरवरी को समाप्त हो गया था। जिसमें विभाग ऋण व अनुदान उपलब्ध करवाता है ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सके व स्वरोजगार अपना सके शिल्पीयों द्वारा तैयार माल को बाजार तक पहुँचाने का पुरा प्रयास डीम्स सस्था द्वारा किया जायेगा । तथा स्थानीय मेलो में विभागीय स्टोलों की व्वस्था की जायेगी ।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन रावत साहयक समाज कल्याण अधिकारी , श्रीमती बिनिता देवी ग्राम प्रधान साटागाढ़ (बांसी), उर्मिला देवी पूर्व प्रधान साटागाढ़ (बांसी), अमित भटृ डीम्स सस्था के जिला कोडीनेटर, लाखीराम विलेज कोडीनेटर, बाला देवी मास्टर टैनर एव सभी ग्राम वासी उपस्थिति रहे। ड्रीम्स संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिये गयेमुख्य अतिथि: नवीन रावत ने शिल्पीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को कताई बुनाई प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहिए तथा इसे स्वरोजगार के रुप में अपनाना चाहिए।डीम्स सस्था के जिला कोडीनेटर: अमित भटृ ने शिल्पीयों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए सस्था द्वारा हर समभव मदद का आसवासन दिया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *